किशनगंज :गायत्री परिवार के द्वारा संगोष्ठी का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बसंत पंचमी एवम गणतंत्र दिवस के साथ-साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के आध्यात्मिक जीवन के शुभारंभ के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय मोहनमारी के पावन प्रांगण में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री श्यामानंद झा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का मूल्य उद्देश्य परिवार समाज एवं राष्ट्र के निर्माण व सबसे महत्वपूर्ण अवयव बालक- बालिकाओं के सर्वागीण विकास की दिशा में उचित पोषण,पल्लवन एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता एवं जागरूकता स्थापित करना है, पर प्रकाश डालते हुए आर्दश ग्राम मोहनमारी के सभी प्रवुद्धजनो को बाल संस्कार शाला की स्थापना के उद्देश्य एवम परिवार, समाज राष्ट्र को महान बनाने वाले कारकों के विषय में अपने विचार विस्तार से व्यक्त किए ।

इस कार्यक्रम के द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा आदर्श ग्राम मोहनमारी में एक संस्कारशाला की स्थापना की गई। बाल संस्कार शाला का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर गायत्री मंत्र उच्चारण से किया गया। इस पुनीत बेला पर श्री झा के द्वारा उपस्थित लगभग एक सौ अधिक नन्हे- मुन्ने बच्चों को गायत्री मंत्र दीक्षा के साथ- साथ सभी बच्चो को पठन- पाठन सामग्री एवम अधिवक्ता कमलेश कुमार के ओर से परम् पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित साहित्य गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका उपस्थित बच्चो एवम बड़ो को वितरण करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य हर गांव में एक बालसंस्कार शाला का संचालन करवा कर गायत्री परिवार के द्वारा संचालित युग निर्माण योजना को सफल बनाने में सहयोग देना है।

विज्ञान शिक्षक श्री रुपेश झा एवम शिक्षिका श्रीमती पद्मा भारतीय द्वारा संचालित अपने निज आवास चोपड़ा बखारी में संचालित बालसंस्कर शाला का अनुभव व्यक्त करते हुए मोहनमारी बालसंस्कार शाला के संचालकों का मनोबल ऊंचा हेतू उन्हे हर संभव सहयोग देने में अपने विचार व्यक्त किए।संस्कार शाला के संचालन हेतू मुख्य संचालक श्री लाल चंद कुमार सिंह सहायक संचालक चांदनी कुमारी सहयोगी संचालक विक्रम कुमार को चयनित किया गया।


इस अवसर पर गायत्री परिवार के अनुभवी एवम जुझारू परिजन श्री हरिश्चंद्र सिंह , वीना देवी, विजय कुमार सिंह, रेणु कुमारी, कविता कुमारी, निकिता कुमारी, आरती कुमारी के साथ सैकड़ो की संख्या में स्थानीय गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे।

किशनगंज :गायत्री परिवार के द्वारा संगोष्ठी का किया गया आयोजन