किशनगंज /प्रतिनिधि
गौरीशंकर विमला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा ऋषि भवन तेघरिया में दो दिवसीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ
।नेपाल ,पटना ,भागलपुर,खगड़िया, मधेपुरा, औरंगाबाद ,कटिहार, बेगूसराय, पूर्णियां ,रायगंज, सिलिगुड़ी, जलपाईगुड़ी, किशनगंज सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल 155 पुरुष व महिला खिलाड़ीगण इस ओपन शतरंज प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर अपनी-अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देने हेतु मैदान में कमर कस चुके हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रस्ट के चेयरमैन अधिवक्ता गौरीशंकर अग्रवाल ने मंच पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ स्वर्गीय विमला अग्रवाल के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ट्रस्ट मानवता की सेवा हेतु समर्पित है। समाज के छोटे-छोटे बच्चों को इस अंतरराष्ट्रीय दिमागी खेल के माध्यम से एक अच्छा संस्कार देने का प्रयास करना मानवता की सेवा का ही एक स्वरूप माना जा सकता है।

इसीलिए वे इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी करवाते रहने हेतु पूर्ण संकल्पित है। खिलाड़ियों को श्रषि भवन के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक, मनोज जालान, संघ के उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, शुभाशीष आचार्य, डीएवी, सिंदरी (धनबाद) के शिक्षक मुकेश कुमार, डॉक्टर ज्योति प्रभा, सिलीगुड़ी के विश्वजीत शील ,श्यामल चक्रबर्ती एवं अन्य ने भी संबोधित किया तथा उनका उत्साह बढ़ाया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा टूर्नामेंट डायरेक्टर कमल कर्मकार ने सूचित किया कि ताजा स्थिति तक ओपन विभाग में सिलीगुड़ी के सम्यक धारेबा, ईशान घोष ,जलपाईगुड़ी के रौनक गुह राय ,भागलपुर के शुभम कुमार , पूर्णियां के सागर दास, किशनगंज के सुबेंदु चक्रबर्ती, मुकेश कुमार ,प्रभात कुमार ,अमन कुमार गुप्ता ,महादेव भारद्वाज, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं अन्य आगे चल रहे हैं। वहीं अंडर 7 एवं 9 में किशनगंज की धान्वी कर्मकार 5 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। जबकि अंडर 11 एवं 13 में किशनगंज के ही आयुष कुमार एवं सानिया परवीन 5-5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।आज अंतिम परिणाम घोषित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा
