किशनगंज /विजय कुमार साह
जिले में बीते कई दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है।शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के लोग ठिठुरन भरी ठंड से परेशान है ।
वही टेढ़ागाछ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास ने क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था कराने की जल्द मांग की है। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्री दास ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में गरीब, असहाय, वृद्भु एवं आमजनों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। इस वजह से अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके। इसलिए क्षेत्र के विभिन्न चौक -चौराहों व पंचायत के आखरी टोलो तक जल्द अलाव की व्यवस्था कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।

शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा, लेकिन उसके बाद मौसम साफ होने के बाद दिन भर भले ही थोड़ी देर के लिए धूप निकली रही, जिससे सर्द हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। जैसे-जैसे सूर्य अस्त की ओर बढ़ रहे थे गलन भी बढती ही रही थी। हालांकि दिन की थोड़ी देर के लिए धूप के कारण तापमान ठीक था और लोगों को राहत थी, लेकिन शाम को सर्द हवाएं तेज हो गई।
शाम में ठिठुरन इतनी बढ गई। 6 बजे के बाद सड़कों में सन्नाटा पसर गया। लेकिन अंचल कार्यालय के द्वारा अभी तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। कुछ जगहों पर तो लोग अपने इंतजाम से अलाव जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए। ठंड की वजह से पारा में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था एवं गरीबों में कंबल बांटने की मांग की है।वही अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि टेढ़ागाछ चौक, झाला एवं मटियारी चौक में अलाव की व्यवस्था की गई है और शनिवार तक प्रखंड के सभी चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था कर ली जाएगी।
