BiharNews:किशनगंज पुलिस की बड़ी उपलब्धि,म्यांमार में बंधक बनाकर रखें दो भारतीय युवकों को पुलिस ने करवाया मुक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश में अच्छी नौकरी दिलवाने के नाम पर इंजीनियरों से करवाया जा रहा था गैर कानूनी काम

न्यूज लेमनचूस ने प्रमुखता से दिखाया था खबर

किशनगंज /सागर चन्द्रा

कंबोडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर म्यांमार में बंधक बनाकर रखें दो भारतीय युवकों को पुलिस ने मुक्त कराया है। दोनों युवक म्यांमार से सकुशल किशनगंज पहुंच गए हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए एसपी इनामुल हक मेगनू ने बताया कि पोठिया थाना क्षेत्र के गोगनाती गांव निवासी गफरूदीन ने एक आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पांचगछिया निवासी अब्दुल हमीद के विरुद्ध आरोप लगाया था।

दरअसल अब्दुल हमीद ने कंबोडिया देश में होने की बात बताते हुए इनके पुत्र फकरुद्दीन एवं उनके दोस्त शाहजहां को इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंबोडियाँ देश में अच्छी नौकरी दिला देने का झांसा दिया था और दोनों से पांच पांच लाख रुपये ठगी कर लिया था।


लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्हें पता चला कि इनके पुत्र तथा उसके दोस्त को कंबोडिया न ले जाकर कहीं और ले जाया गया है और उनसे जबरन मजदूरी कराया जा रहा है। मामले को लेकर गफरूद्दीन ने गत 16 दिसंबर को पोठिया थाना में कांड संख्या 298 / 22 दर्ज करा दी।

किशनगंज ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि उक्त दोनों युवकों को नौकरी का झांसा देकर थाईलैंड ले जाया गया था और वहां से उन्हें समुद्री मार्ग से म्यांमार भेज दिया गया था।

जहां दोनों को बंधक बनाकर उनसे रंगदारी की मांग की जा रही थी। उन्हें नौकरी भी नहीं दी गई थी। किसी साईबर फ्रॉड में मदद करने के लिए उनका उपयोग किया जा रहा था। जिला पुलिस ने म्यामार स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क स्थापित कर दोनों युवकों को मुक्त कराते हुए सकुशल उनके घरवालों को सुपूर्द कर दिया।

BiharNews:किशनगंज पुलिस की बड़ी उपलब्धि,म्यांमार में बंधक बनाकर रखें दो भारतीय युवकों को पुलिस ने करवाया मुक्त