किशनगंज: इग्नू में नया नामांकन हुआ शुरू,जनवरी, 2023 सत्र में ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि है 31 जनवरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

■ इग्नू : जनवरी, 23 सत्र में नया नामांकन शुरू

■ इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट का ही करें उपयोग

इग्नू के जनवरी, 2023 सत्र में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रोग्राम सहित सर्टिफिकेट व डिप्लोमा प्रोग्राम में ऑनलाइन नया नामांकन 28 दिसम्बर से शुरू हो चुका है। अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं। इग्नू एलएससी – 86011 मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ के हवाले से यह जानकारी दी है।

समन्वयक ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जो अबतक किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक या स्नातकोत्तर कक्षा में नामांकन नहीं ले सके हैं, उनके लिए यह अवसर अच्छा है। शिक्षार्थी अपनी योग्यता व निर्धारित अहर्ता अनुसार कला व वाणिज्य संकाय के स्नातक (यूजी) और पीजी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा अंतर्गत अन्य केन्दों में विज्ञान संकाय में यूजी प्रोग्राम भी उपलब्ध है।

समन्वयक डॉ प्रसाद ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षा में एडमिशन के लिए अन्य विश्वविद्यालयों की तरह न तो अप्लाई करने की जरूरत है और न ही चयन सूची जारी होने का इंतज़ार करने की आवश्यकता है। विद्यार्थी मनचाहे इग्नू सेंटर में सीधे ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं। सबसे बड़ी सुविधा यह है कि शिक्षार्थी एडमिशन के बाद देश के किसी भी राज्य में अपनी इच्छा व सुविधा अनुसार इग्नू सेंटर में परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा केन्द्र का चयन परीक्षा फॉर्म भरने के समय किया जा सकता है। जनवरी, 2023 सेशन के प्रथम वर्ष की परीक्षा दिसम्बर, 2023 में निर्धारित है।

■ सेंटर कोड 8600 में किसी भी प्रोग्राम में ले सकते हैं एडमिशन

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने बताया कि सहरसा व पूर्णियाँ प्रमंडल के शिक्षार्थी अब इग्नू द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले किसी भी प्रोग्राम में ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय में इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र बनाया गया है और इसका कोड 8600 है। इच्छुक शिक्षार्थी अब दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, पटना या किसी भी राज्य के इग्नू केन्द्र में उपलब्ध किसी भी प्रोग्राम में ऑनलाइन एडमिशन के लिए सेंटर कोड 8600 का चयन कर सकते हैं।

■ जनवरी, 2023 में पुनः पंजीयन की अंतिम तिथि आज

जनवरी, 2023 सत्र में पुनः पंजीयन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 है। जो शिक्षार्थी द्वितीय और तृतीय या फाइनल ईयर में पुनः पंजीयन नहीं करा सके हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। 31 दिसम्बर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पुनः पंजीयन नहीं कराने पर सत्र विलंबित हो जाएगा।

किशनगंज: इग्नू में नया नामांकन हुआ शुरू,जनवरी, 2023 सत्र में ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि है 31 जनवरी