टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
नए साल के आगमन से पूर्व शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।पुलिस की कारवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में नशा मुक्ति अभियान व शराब बंदी अभियान को सफल बनाने को लेकर थानाध्यक्ष निरज कुमार निराला ने विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चलाया।
जिसमें मटियारी हाट के पास देशी नेपाली शराब की 58 बोतल और अंग्रेजी शराब 101बोतल शराब को जब्त किया।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि नव वर्ष को देखते हुए टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जगह जगह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा।इसी दौरान चिल्हिनियां पंचायत के कास्त खर्रा आदिवासी टोला में भी लगभग 500 लिटर जावा शराब को मौके पर हीं नष्ट किया गया।
और लोगों को शराब बनाने एवं शराब नहीं पीने के लिए जागरूक किया गया। बताते चलें कि बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है । जिसके तहत शराब की बिक्री एवं सेवन दोनों को दंडनीय अपराध मानते हुए पुलिस के द्वारा लगातार करवाई की जा रही है । फिर भी लगातार छापामारी होने के बावजूद शराब कारोबारियों का मनोबल दिन प्रतिदिन अपने चरम पर है। आए दिन पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों को शराबबंदी अभियान के तहत पकड़ कर जेल भेजा जाता है फिर भी जागरूकता के अभाव में लोग शराब पीना नहीं छोड़ रहे हैं।