किशनगंज /सागर चन्द्रा
डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर शराब का विनष्टीकरण किया गया। शहर के उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन परिसर में उत्पाद विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अपने साथ साथ जिले के विभिन्न थानों के द्वारा जप्त शराब का विनष्टीकरण जेसीबी मशीन के द्वारा किया।
इस दौरान उत्पाद विभाग ने विभिन्न कांडों में जप्त 1472 लीटर, रेल थाना द्वारा जप्त 62 लीटर और पौआखाली थाना के द्वारा जप्त 57 लीटर सहित अन्य थानों के द्वारा जप्त देशी और विदेशी शराब को नष्ट किया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 158