
किशनगंज /प्रतिनिधि
पटना में आयोजित तीन दिवसीय बिहार राज्य अंतर- विद्यालय शतरंज चैंपियनशिप में जिले से दस खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।राज्य शतरंज संघ के तत्वावधान में विभिन्न जिलों के विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच अंडर-7 ,9, 11 ,13, 15, एवं 17 वर्ष की आयुवर्गों में यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित करवाई जाती है। इस वर्ष जिले के 10 खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी।
संघ के संयुक्त सचिव तथा टीम मैनेजर निरोज खान ने बताया कि इसके अंडर -7 विभाग में अथर्व राज ,अंडर -9 में सुरोनोय दास ,अंडर 11 में क्वेस रेजा, अंडर- 13 में प्रतीक कुमार, अंडर -15 में मोहम्मद अमानुल्लाह ,सानिया परवीन, शौर्य आनंद एवं तराशा कुमारी, जबकि अंडर-17 में अंशुमान राज एवं ज्योति कुमारी शामिल हैं। सभी आयु वर्गों के चैंपियन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतर- विद्यालय शतरंज में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त होगा।
ताजा समाचार मिलने तक अंडर-17 में ज्योति कुमारी चैंपियन घोषित हो चुकी हैं। जबकि बालक विभाग में अंशुमान दो में 1.5, अंडर -15 में तराशा कुमारी 2 में 1, बालक में मोहम्मद अमानुल्लाह 2 में 1, अंडर-13 में सानिया 2 में 2, वहीं प्रतीक 3 में 2, अंडर- 11 में क्वेस 2 में 1, अंडर -9 में सूरोनोय 2 में 2 और अंडर- 7 में भी अथर्व 2 में 2 अंक अर्जित कर चुके हैं ।
खेल अभी जारी है। विद्यालयों के लिए राज्य- स्तरीय इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में अपने जिले के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संघ के नव मनोनीत उपाध्यक्षगण यथा डॉक्टर अशोक प्रसाद, डॉक्टर अमर कुमार, डॉक्टर के के कश्यप ,दानिश इकबाल, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक ,आसिफ इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, रफी अहमद ,निरंजन अग्रवाल, मोहम्मद कलीमुद्दीन, अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र, ठाकुरगंज के कृष्ण कुमार राय, पटना के केशव मजूमदार, बारसोई के सोमनाथ पांडे, श्रीमती रिंकी झा, मोहम्मद तारिक अनवर, रूपेश कुमार झा, सुरेश तामांग सहित दर्जनों अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की हैं।






























