किशनगंज :पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

SHARE:

किशनगंज /कोचाधामन /सरफराज आलम

प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत के शाहपुर गांव में गड्ढे में डूबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की पहचान शाहपुर गांव निवासी मकसूद आलम के तीन वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है। घटना से स्वजनों में मातम छा गया।
घटना सोमवार की दोपहर का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार घर के बगल में गंदे पानी के जमाव हेतु बनाए गए गड्ढे में बच्चे की डूबने से मौत हुई है। सोमवार की दोपहर घर की एक महिला जब चापाकल में पानी लेने पहुंची तो गड्डे में बच्चे का शव तैरते देखकर हतप्रभ रह गए। घटना से पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने दुख व्यक्त किया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई