जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सड़क चौड़ीकरण और अधिग्रहण को लेकर सौंपा मांगपत्र

SHARE:

डेस्क :SH -99 न्यू मार्केट टिकू हरिजन के घर से चौधरी बस्ती सत्संग मंदिर तक सड़क के दोनों तरफ 12 मीटर की जगह 7.5 मीटर जमीन अधिग्रहण करने के संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने एम डी,बीएसआरडीसी श्री संदीप कुमार पुडकलकुट्टी को मांग पत्र सौंपा।इस संबंध में ग्रामीणों ने दिनांक 07 दिसम्बर को तुलसिया में मांग पत्र सौंपा था।

श्री आलम ने बताया की 12 मीटर की जगह 7.5 मीटर दोनों तरफ अधिग्रहण होने से मंदिर, मस्जिद,बैंक, एवं अपग्रेड हाई स्कूल सहित कई दर्जन रेहाईशी घर टूटने से बच जायेगा।साथ ही पथ निर्माण विभाग के सचिव सह एम डी बीएसआरडीसी श्री संदीप कुमार पुडकलकुट्टी को कोचाधामन प्रखंड के डे मार्केट से ठाकुरगंज प्रखंड के कद्दुभीटा तक पथ निर्माण सड़क एवं गलगलिया सीमा से गलगलिया पुल तक सड़क के चौड़ीकरण हेतु मांग पत्र सौंपा है। उक्त पथों के कम चौड़ा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।ये जिले के व्यस्ततम मार्गों में से एक है।

सबसे ज्यादा पड़ गई