किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में आटा पिसाने चक्की पर गई 9 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की के पिता ने पहाड़कट्टा थाना में एक आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उनकी (9 )बर्षीय पुत्री 22 जुलाई को साढ़े चार बजे शाम को बलदिया दलुआ स्थित सलीम के आटा मिल में आटा पिसाने गई थी।
जहाँ सलीम का पुत्र जफीर उर्फ बचान पूर्व से मौजूद था। आटा पिसाने के क्रम में बचान ने पुत्री से छेड़खानी करते हुए मेरी पुत्री की शरीर पर हाथ फेरने का प्रयास करने लगा।लड़की के पिता ने कहा कि इतने मेरी पुत्री चिल्लाते हुए मरे पास आई और मुझे घटना के बारे बताया।
जब इसकी जानकारी आरोपी के पिता को दी गई आरोपी का बाप भी उल्टे गली गलौज करने लगा है, जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने पॉक्सो धारा के तहत कांड संख्या 53/20 दर्ज करते हुए कोविड 19 का जांच के बाद आरोपी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है।






























