किशनगंज : तालीमी कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन,शिक्षाविद मुबारक कापड़ी ने कहा – शिक्षा के बिना जीवन है अधूरा

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्राईवेट स्कुल्स एन्ड चिल्ड्रंन वेलफेयर एशोसियेशन किशनगंज द्वारा बहादुरगंज के रसल हाई स्कूल परिसर में तालीमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. तालीमी कॉन्फ्रेंस में जाने माने शिक्षाविद् सह मोटिवेशनल स्पीकर मुबारक कापडी व एमआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने भाग लिया. सोमवार को आयोजित तालीमी कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मुम्बई से आए शिक्षाविद मुबारक कापडी ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन के लिए काफी अहम है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है.

उन्होंने कहा कि बच्चों का पहला स्कूल तो उसकी माँ है जबकि घर परिवार यूनिवर्सिटी. बच्चों का बेहतर परवरि हो, उसेअच्छी तालीम मिलें उसके अभिभावक खासकर माँ सजग बनें. फिर तो बच्चे को काबिल बनने से कोई रोक नहीं सकता. जहाँ उनमें आपके परिवार व समाज को तरक्की पर ले जाने की अपने आप ही काबिलियत होगी. उन्होंने कहा कि अभिवावक अपने बच्चों से छोटी उम्र में काम नहीं कराए बल्कि यह सोचे की उनका बच्चा कैसे पढ़े लिखे और अपनी जिंदगी में मुकाम हासिल करें. श्री कापडी ने स्कूल परिसर में शिक्षककर्मियों , अभिभावकों व स्कूली बच्चों की भीड़ से मुखातिब थे. इससे पहले सत्र में आगमन के साथ ही एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष जकी अनवर व अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षाविद को बुके व गुल्दस्ता भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया.

सत्र के दौरान श्री खापड़ी ने कहा कि सिर्फ स्कूल व युनिवर्सिटी की पढ़ाई से तालिमी काबिलियत संभव ही नहीं. जब तक अभिभावक खासकर माँ- बाप अपने बच्चों की तालीम व शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित नहीं करेगें, उसे योग्य नहीं बनाया जा सकता. इससे पहले वर्तमान परिवेश में दुनिया के हर एक क्षेत्र में जारी कम्पीटिशन व चुनौतियों को सहज ही समझा जा सकता है.

ऐसे में बिना तालीम के कोई भी सफलता आसान नहीं. जरुरत है परिवार के अभिभावक व समाज के काबिल लोग समय रहते ही बच्चों की तालीम के प्रति जागरूक बनें एवम उन्हें काबिल बनने का अवसर दें. इससे पहले उन्हौंने बताया कि वर्तमान दौर में सफलता के क्षेत्र में लड़कियों की तुलना में लड़कों के स्तर में लगातार गिरावट जारी है. जिसपर मंथन की जरूरत है. बेहतर होगा सोशल मीडिया व मोबाईल की लत से अपने बच्चों को दूर ही रखें.

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने भी इस सत्र के दौरान अपनी बातें रखी एवम अपने बच्चों में तालिमी तरक्की के लिए अभिभावकों व प्रबुद्ध जनों से आगे आने की अपील दोहराएं. उन्होंने कहा कि सीमांचल आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है और शिक्षा की रोशनी से उन्नति संभव है. उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चियों का शिक्षित होना काफी आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि आज सबसे हथियार तलवार नहीं बल्कि कलम है जिससे क्रांति लाई जा सकती है. सत्र के सफल संचालन को लेकर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जकी अनवर , मॉडर्न पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हाजी अंसार आलम , चिल्ड्रन्स एकेडमी के मकतूब आलम , ऑक्सफोर्ड स्कूल के मो जमाल , फैजान एकेडमी के एजाज आलम , परवेज हैदर , रसल हाई स्कूल के हेड मास्टर नोमान यजदानी , रुपेश कुमार , कुणाल वर्मा , मो एहतशाम , नजीर अहमद सहित एसोसिएशन के अधिकांश ही सदस्य व प्रतिनिधि मौजूद थे.

सबसे ज्यादा पड़ गई