किशनगंज : टाउन थाना पुलिस ने शातिर स्मैक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना के पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार शातिर स्मैक धंधेबाज को खगड़ा के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गिरफ्तार धंधेबाज मोहम्मद जसीम खगड़ा माछमारा का रहने वाला है।टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की जसीम शहर में पहुंचा हुआ है ।जिसके बाद एएसआई संजय यादव को पुलिस टीम ले साथ मौके पर भेजकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

शातिर धंधेबाज के विरुद्ध सदर थाना कांड संख्या 260/22 के तहत जुलाई माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था।आरोपी के घर से तलाशी के क्रम में 10 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया था।मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही आरोपी जसीम फरार चल रहा था।वही आरोपी की पत्नी के विरुद्ध भी थाने में मामला दर्ज है।आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी वर्ष 2020 मे 177/20 आपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस आरोपी को पिछले पांच माह से तलाश कर रही थी।

पुलिस को आरोपी के शहर में रहने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक संजय यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी मौके से फरार होने की फिराक में था।पुलिस जसीम से पूछताछ कर रही है।पुलिस यह पता लगा रही की स्मैक के मामले में हाल के दिनों में इसकी गतिविधियां क्या थी।

पुलिस आरोपी के बारे में पड़ताल कर रही है।इसके और कौन कौन से साथी हैं।पुलिस उन्हें भी तलाश कर रही है।वही इससे पूर्व इसके विरुद्ध कितने मामले दर्ज हैं।यह भी जांच की जा रही है।वहीं गिरफ्तार आरोपी पूरे शहर में स्मैक का सप्लाई करता था और युवाओं को स्मैक बेचता था।साथ ही खगड़ा मेला माठ के समीप अपने पत्नी से भी स्मैक बिकवाता था। पुलिस को लंबे समय से इस शातिर धंधेबाज का तलाश थी।वहीं पुलिस अब आरोपी के पत्नी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई