सुपौल:लालगंज पंचायत के परियाही चौक पर अचानक लगी आग से धू धू कर जली दर्जन भर दुकानें , 25 लाख की हुई क्षति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल / सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट


छातापुर प्रखण्ड के लालगंज पंचायत के वार्ड 4 स्थित परियाही गांव के गैड़ा नदी के समीप के परियाही चौक पर गुरुवार की मध्यरात्रि पौने बारह बजे अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस दौरान स्थानीय लोग आग बुझाने में भी जुटे लेकिन उन्हें कोई सफलता नही मिली। बाद में छातापुर थाने से गई दमकल भी वहां पहुंचकर आग बुझाने में जुटी लेकिन उनसे भी आग को नही बुझाया जा सका। बाद में लोगों ने सक्रिय होकर बिजली सेवा बंद करवाकर आग बुझाने में जुटे। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक एक दर्जन से अधिक दुकान जलकर राख हो गये। पीड़ितों में दुकानदार सिकन्दर कुमार मंडल, उपेंद्र मंडल, अजय कुमार, ललन मंडल, सदरे आलम, मनजीत कुमार, मो.इब्राहिम, मो. नुरुल होदा, राणा कुमार, उमाशंकर श्रीवास्तव, मो. जावेद तथा सुबोध मंडल के नाम
शामिल है।

लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात पौने बारह बजे परियाही चौक की स्थित ललन कुमार मंडल की मोबाइल व पंखा रिपेयरिंग सेंटर नामक दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लेकिन जब तक लोग आग बुझाने हेतू जुटे तब तक आग ललन कुमार मंडल की दुकान से निकलकर पड़ोस के सिकेन्द्र कुमार मंडल के चाय व पान की दुकान में लग गई। जिससे लोगों में काफी भय व्याप्त हो गया। क्योंकि उनके दुकान में गैस चूल्हा समेत रसोई सिलेंडर भी थे। जिसमे आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इसको लेकर कोई भी आग बुझाने नही जुटे। इस दौरान आग लगभग एक एक कर परियाही चौक के 13 दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान लोगों की सूचना पर तत्क्षण दमकल भी छातापुर थाने से पहुंच गई। दमकल कर्मी भी आग बुझाने को लेकर मोर्चा संभाली। लेकिन उनसे आग पर काबू नही हो सका। इधर, परियाही चौक की दुकानें एक एक कर धु धु कर जल रही थी। तब जाकर लोगों ने बिजली बिभाग से वार्ता कर बिजली सेवा को कटवाई और आग बुझाने में जुटे। लेकिन तब तक आग सभी दुकानों को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया था। पीड़ितों ने बताया कि नित्य की तरह वे लोग रात के 9 बजे के लगभग अपनी अपनी दुकानें बंद कर अपने घर चले गये थे। इसी दौरान देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर जब तक वे लोग चौक पर पहुंचे तब तक दुकान पूरी तरह आग के आगोश में आ गया था। जिस कारण वे लोग कुछ नही कर सकें।


परियाही चौक के दुकानदारों ने बताया कि वे लोग गरीब तबके के दुकानदार है उनके दुकान में आगजनी की घटना होने से वे लोग बर्बाद हो गये है। कई दुकानदारों ने बताया कि वे लोग स्थानीय स्तर पर चलने वाली बंधन बैंक के समूह के निमित ऋण लेकर दुकान संचालित करने का काम करते थे। लेकिन गुरुवार की रात कयामत की रात बनकर आगजनी की घटना उनके दुकान में हुई। जिसमें उनके दुकानों के सभी समान व दुकान जलकर राख हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को राजस्व कर्मचारी विकाश कुमार, पंचायत समिति सदस्य राज कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अशोक सरदार, बिनोद सरदार, वंदना देवी, राजद नेता प्रमोद मंडल, गौरी शंकर सरदार, अशोक कुसियेत, राम किशोर, मुन्ना सरदार, दीप नारायण सरदार, मो.सब्दुल, रजी अरगडिया, रामू मंडल, डॉ.विपिन कुमार आदि पहुंचे। जिन्होंने पीड़ित परिवारों के क्षति का जायजा लिया। राजस्व कर्मचारी ने पीड़ितों को कहा कि वे क्षति जायजा रिपोर्ट अंचल कार्यालय को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को अतिशीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा। फिलहाल उन्होंने सरकारी स्तर से मिलें प्लास्टिक सभी पीड़ित दुकानदारों को प्रदान किया।

जबकि पंचायत समिति सदस्य राज कुमार सिंह भी पीड़ित दुकानदारों के क्षति को देखकर भावुक हो गये। उन्होंने तात्कालिक तौर पर पीड़ित दुकानदारों को अल्परूप में आर्थिक मदद करते हुए सभी पीड़ित दुकानदारों को 5 सौ रुपये की राशि प्रदान की। वही पीड़ितों के लिए मदद हेतू हमेशा कृत संकल्पित बने रहने की बात कही। इधर, पीड़ित दुकानदार शुक्रवार की देर शाम तक अपने अपने जलें दुकानों के मलवे व राख की ढेर को टक टकी निगाहों से देख कर रोते दिखे। पीड़ित दुकानदारों का कहना था कि इसी दुकान से उनके घर का चूल्हा जलता था। लेकिन आगजनी की घटना से उनकी दुकान जलकर राख हो गई। अब वे लोग कहा से अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे। यही सौंचकर हम सभी की आंखें भरी हुई है। हालांकि पीड़ितों को दिलासा दिलाने हेतू कई लोग देर शाम तक भी पहुंचे। लेकिन पीड़ित दुकानदार कैसे फिर से अपनी दुकान को संचालित करने के योग्य होंगे उसपर कोई कुछ नही कह रहा था।

सुपौल:लालगंज पंचायत के परियाही चौक पर अचानक लगी आग से धू धू कर जली दर्जन भर दुकानें , 25 लाख की हुई क्षति

error: Content is protected !!