किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के चिरागली चौक में बिशनपुर एवं कैरीबीरपुर पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम उपस्थित हुए। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के नाम लिखे गए सैकड़ों लोगों के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन पत्र पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा मौके पर पहुंचे बिशनपुर ओपी के एएसआई राजु कुमार को सौंपा।
ग्रामीणों की शिकायत है कि बिशनपुर बाजार के मल्लिक टोला वार्ड नंबर 1 के शिवा मल्लिक, टुनटुन मल्लिक, खान मल्लिक, जितेन मल्लिक, प्रकाश मल्लिक, नेंगरा मल्लिक, हरेंद्र मलिक, कैली देवी, प्रमोद मलिक, संजय मलिक, सुनिल मलिक आदि दर्जनों लोग सुअर पालन करते हैं। सभी सुअरों को छुट्टा छोड़ कर पालते हैं जिससे कैरीबीरपुर एवं बिशनपुर पंचायत के तीन किलोमीटर के रेडिएस में गरीब किसानों के धान, आलु, मक्का, गेहुं आदि का फसल तबाह कर देते हैं साथ ही छोटे बच्चों को भी काट कर घायल कर देते हैं। बीते 26 अगस्त 2022 को पूरब टोला बिशनपुर के 13 वर्षीय नौखेज आलम पिता हबीबुर्रहमान को छुट्टा सुअरों के झूंड ने घेर कर काट लिया ।
जिसे लहुलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोचाधामन में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद पीड़ित के पिता के द्वारा लिखित आवेदन कोचाधामन थाना में दिया गया था मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल मौके पर से ही पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने पुलिस अधीक्षक किशनगंज डाॅ इनामुलहक मेंगनु को फोन कर किसानों की समस्या से अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन अविलंब कार्रवाई करेगी। इस दौरान उप प्रमुख प्र० मो० सद्दाम भारती, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, सरपंच हाजी जलालुद्दीन, मुखिया पिंटु कुमार चौधरी, समाज सेवी मुनाजिर आलम, सरपंच प्रतिनिधि आफाक आलम, फराग आलम, किसान अब्दुल वहाब, जफरुल आलम, नौशाद आलम, मनौवर नईम, बजरुल हक, शम्स कमर आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।