कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उद्योग विभाग के जीएम को शराब के नशे में पकड़ा है। शराब के नशे में धराया जीएम श्यामू राम छपरा के मूल निवासी है और कैमुर उद्योग विभाग में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात है। बता दे कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पटना स्थित उत्पाद कार्यालय को सूचना दी गयी कि उक्त जीएम अपने कार्यालय कक्ष में शराब के नशे में बैठे हुए है।
सूचना पर उत्पाद विभाग ने इसकी जानकारी सदर थाने को दी और मामले की जांच सहित शराब के नशे में रहे जीएम को हिरासत में लेने का निर्देश दिया।
जानकारी मिलने के बाद सदर थाने के एएसआई मंगलचरण महतो दलबल साथ उद्योग विभाग पहुचे और विभाग के जनरल मैनेजर को शराब के नशे में होने पर हिरासत में ले लिया। जिनका सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
Post Views: 113