Search
Close this search box.

अररिया:एसएसबी ने तस्करी के 13 मवेशी समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /अरुण कुमार


एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा की स्पेशल टीम ने पिकअप वैन से तस्करी कर ले जाये जा रहे 13 मवेशी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में पिकअप गाड़ी से लाये जाये जा रहे 13 गाय के बछड़े को जब्त किया।मामले में गाड़ी में सवार दो तस्करों को भी एसएसबी की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया।

एसएसबी की टीम ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।एसएसबी की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई भंगही चौक के पास की।पिकअप गाड़ी संख्या-बीआर 38जीए-3833 को जब एसएसबी की टीम ने रुकवाया तो पाया कि गाड़ी में 13 मवेशी को अमानवीय तरीके से ठूसकर रखा गया है।मवेशी से सम्बंधित किसी तरह का कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है।


एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि एसएसबी 56वीं बटालियन के मुख्यालय में यह गुप्त सूचना मिली थी कि भंगही के पास से नेपाल से भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर मवेशी आने वाला है।सूचना के बाद एक स्पेशल टीम को गठित किया गया,जिसमे एसआई दुर्गेश कुमार,सुबोध कुमार,पवन कुमार,अनीश कुमार और नरेश कुमार शामिल थे।जिसके बाद भंगही चौक के पास से यह पकड़ा गया।एसएसबी की टीम ने मामले में गाड़ी पर सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है,जिससे बथनाहा स्थित मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है।

अररिया:एसएसबी ने तस्करी के 13 मवेशी समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार

× How can I help you?