किशनगंज:बीडीओ व सीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

SHARE:

टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को बीडीओ गनोर पासवान, सीओ अजय चौधरी व थाना प्रभारी नीरज कुमार निराला ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम नदी व पोखरों के घाटों की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सरकारी तलाब, फुलबरिया स्थित रेतुआ नदी,चिल्हनिया पंचायत के सुहिया हाट रेतुआ नदी, बेनुगढ़ समेत अलग-अलग जगहों पर छठ घाट का जायजा लिया।

इस दौरान छठ घाट स्थल के साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों के सुविधाओं की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों किसी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिजली की व्यवस्था करने, छठ घाट की सफाई करने,बीडीओ ने नदी में पानी अधिक देखते हुए गहराई वाले स्थान पर बैरिकेडिग करने का निर्देश दिया। साथ ही अर्घ्य अर्पित करते समय गहरे पानी में नहीं जाने व बच्चों को नदी से दूर रखने की अपील अभिभावकों से की हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई