मोहनिया डीसीएलआर को जिला परिवहन पदाधिकारी कैमूर का प्रभार सौंपा गया

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

मोहनिया डीसीएलआर को परिवहन पदाधिकारी कैमूर का प्रभार सौंपा गया है। प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी रहे अमरेश कुमार अमर का स्थानांतरण होनेेे के पश्चात मोहनिया के डी सी एल आर दुष्यंत कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। गौरतलब हो कि विगत दो माह से कैमूर में जिला परिवहन पदाधिकारी का पद प्रभार में चल रहा है।

इससे पहले जिला परिवहन पदाधिकारी का प्रभार वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार अमर को सौंपा गया था। उनका स्थानांतरण होने के बाद प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर मोहनिया डीएसएलआर दुष्यंत कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पदाधिकारी के आदेश पर वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार अमर से मोहनिया डीसीएलआर दुष्यंत कुमार ने पदभार ग्रहण किया।

प्रभारी डीटीओ दुष्यंत कुमार ने बताया कि विभागीय कार्यों के बेहतर निस्पादन के अलाव सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए वाहनों की चेकिंग नियमित रूप से की जाएगी। बता दें कि जिला परिवहन पदाधिकारी का पद कैमूर में करीब दो माह से प्रभार में चल रहा है। राज्य स्तर से जिला परिवहन पदाधिकारी की तैनाती नहीं होने से जिले के वरीय अफसरों को प्रभार सौंप कर विभागीय कामकाज किया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर रहे रामबाबू के स्थानांतरण के पश्चात जिला परिवहन पदाधिकारी का पद वरीय अधिकारियों को प्रभार देकर कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई