बहुचर्चित अपहरण मामले का पुलिस ने किया पटाक्षेप,अपहृत विवाहिता को पुलिस ने बागडोगरा से किया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पुलिस ने कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में घटित बहुचर्चित अपहरण मामले का पटाक्षेप कर दिया है। जिले के कुर्लिकोट थाना क्षेत्र से अपहृत महिला को किशनगंज पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार को बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट के समीप से बरामद कर लिया। कुछ दिनों पूर्व महिला के परिजनों ने कुर्लिकोट थाना में उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामला दो समुदाय के बीच का होने के कारण इसे राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा था।

उसकी शादी कूछ दिन पूर्व हुई थी। मामले को तूल पकड़ता देख कर एसपी इनामुल हक मेगनू ने महिला की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। मामले के वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में महिला के अजमेर शरीफ में होने की जानकारी मिली।

एसपी ने फौरन अजमेर एसपी से सम्पर्क साधा और किशनगंज पुलिस की एक टीम अजमेर रवाना हो गई। लेकिन उसे बंगाल के बागडोगरा के पास से बरामद कर लिया गया। वहीं बरामद महिला ने एसपी के समक्ष बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से गई थी। बहरहाल महिला की बरामदगी के बाद पुलिस उसका मेडिकल जांच और 164 का बयान दर्ज कराने में जुट गई है।

बहुचर्चित अपहरण मामले का पुलिस ने किया पटाक्षेप,अपहृत विवाहिता को पुलिस ने बागडोगरा से किया बरामद

error: Content is protected !!