किशनगंज / सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर डीएम श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में किशनगंज मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम के दलबल के साथ पहुंचते ही पूरे जेल परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं होने से प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
हालांकि निरीक्षण के क्रम में डीएम ने प्रभारी जेल अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने का निर्देश दिया। वहीं डीएम ने बताया कि मंडल कारा में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की गई।अधिकारियों ने कैदियों को बेहतर भोजन के साथ मनोरंजन और योग करवाने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर एसडीएम अमिताभ गुप्ता, हेडक्वार्टर डीएसपी अजीत कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।