किशनगंज:सागर चन्द्रा
शौच के लिए घर के निकट स्थित बांसझाड़ गई एक महिला विषधर का शिकार हो गई। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के चमकियाभिट्टा गांव में घटित घटना के बाद 50 वर्षीय बसीरन की चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने उसे इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियो मैराथन प्रयास के बाद उसे नवजीवन प्रदान करने में सफल रहे।
Post Views: 156