जिले में भभुआ नगर पर्षद समेत मोहनिया, कुदरा, रामगढ़ व हाटा नगर पंचायत में होना है चुनाव
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार में नगर निकाय का चुनाव होना है। अक्तूबर माह में नगर निकाय चुनाव को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है। इधर नगर पर्षद व नगर पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है। कैमूर जिले के भभुआ नगर पर्षद सहित मोहनिया नगर पंचायत, कुदरा नगर पंचायत, रामगढ़ नगर पंचायत और हाटा नगर पंचायत में चुनाव होने वाला है। इस बीच आयोग ने नगर निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की खर्च सीमा निर्धारित कर दिया है।
इसके तहत नगर पर्षद क्षेत्र से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की खर्च सीमा 40 हजार रुपये निर्धारित की गयी है। वहीं नगर पंचायत से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 20 हजार रुपये तक खर्च कर सकेंगे। इसके अलावा मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के मामले में संबंधित नगर निकाय के लिए वार्डवार निर्धारित राशि उस निकाय के कुल वार्डों की संख्या के गुणक की आधा होगा। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक नगर निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इसके बावजूद चुनाव से संबंधित नियम व शर्तों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं।