किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को विभिन्न आपदाओं से बचने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जाता है। जिसमें मुख्य रुप से बज्रपात, भूकंप, बाढ़, सर्पदंश, आंधी, तेज धूप ( लूह) आदि के विषय में मॉक ड्रिल के माध्यम से सभी बच्चों को बचने के उपाय के बारे में बताया जाता है। आदर्श मध्य विद्यालय में शनिवार को सर्पदंश से बचने के लिए बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया। जिसमें फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने यह बतलाया कि सांप काटने की स्थिति में सभी को धैर्य का परिचय देना चाहिए ।
इस विषय पर विस्तार पूर्वक ड्रिल के माध्यम से सभी बच्चों को समझाया गया। सभी को प्रेरित किया गया कि वे भी अपने समाज में अन्य लोगों को इस विषय पर जागरूक करें। सुरक्षित शनिवार के अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह , सहयोगी शिक्षक मामूर अनवर, राजेश्वरी कुमारी, बबीता कुमारी ,ममता कुमारी, कुमुद कुमारी, उमा कुमारी, जुली कुमारी आदि उपस्थित थे।