किशनगंज /प्रतिनिधि
असम के रूपहि थाना क्षेत्र की दो बच्चियों को आरपीएफ की टीम ने किशनगंज में अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया।असम के रूपहि थाना में उक्त बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था।असम पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बच्ची को ट्रेन से कही ले जाया जा रहा है।
बच्ची अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से जा रही थी।इसकी सूचना असम पुलिस ने किशनगंज आरपीएफ की टीम को दी।आरपीएफ की टीम ने किशनगंज के रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों में तलाशी शुरू की।इसी क्रम में दो बच्ची शुक्रवार को अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में मिली।
उक्त ट्रेन गुवाहाटी की ओर से आ रही थी।बच्ची को महिला पुलिस के सहयोग से किशनगंज रेलवे स्टेशन में उतारा गया।इसकी सूचना असम पुलिस व उनके अभिभावकों को दी गई।वही शनिवार को असम के रूपहि थाना की पुलिस व बच्ची के अभिभावक किशनगंज पहुंच चुके थे।बच्ची को सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी थी।आरपीएफ निरीक्षक वनमाली धर ने बताया कि बच्ची को अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया गया है।