किशनगंज:एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज इकाई द्वारा 20 अगस्त दिन शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई । सदस्यता अभियान के दौरान भारी संख्या में छात्र छात्राओं को संगठन का सदस्य बनाया गया। इस दौरान नए सदस्यों को ज्ञान शील एकता का संकल्प भी दिलाया गया। मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक सह विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी श्री आशीष झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी संगठन से जुड़ रहे हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब देश के विश्वविद्यालयों में विध्वंसकारी शक्तियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की है। तब तब हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ईट का जवाब पत्थर से देने का काम किया है। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हम अभाविप के सदस्य हैं।


इस अवसर पर अभाविप के विभाग संयोजक श्री अमित मंडल जी ने कहा कि कि विद्यार्थी परिषद में कक्षा 9 वी से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जाता है एवं उन छात्रों को अभाविप के विभिन्न प्रकल्पों एवं गतिविधियों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व निर्माण व विकास हेतु कार्य करती है।साथ ही विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुरूप नेतृत्व प्रदान करने हेतु मंच उपलब्ध कराती हैं।


वहीं अभाविप किशनगंज के जिला संयोजक दीपक चौहान व पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव एंजल कुमार ने संयुक्त रूप से कहा की अभाविप ने अपने स्थापना काल से ही छात्रों के मन में राष्ट्र सर्वप्रथम के भाव को जागृत करते हुए छात्रों के बीच काम किया है। परिषद् का एक मात्र ध्येय है ज्ञान-शील-एकता। इस के मंत्र को धारण कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें एक जिम्मेदार युवा नागरिक बनाने का कार्य कर रही है जो राष्ट्र के की सत्ता का विकास करने के लिए तत्पर रहती है।इस अवसर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकुश राज एस एफ डी प्रमुख मृत्युंजय कुमार जिला एसएफएस प्रमुख देव मल्लिक, अमित कौशिक, सोनू कुमार , नीरज महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किशनगंज:एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान