किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ इनामुल हक मेंगनू के द्वारा मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा किशनगंज में आगामी 15 अगस्त 2022 ( स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर होने वाले राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया ।
रिहर्सल परेड में डीएपी, होमगार्ड, बीएमपी जवानों के द्वारा सलामी गारद दिया गया।
कन्या उच्च विद्यालय ,डुमरिया के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की बेहतरीन प्रस्तुति की गई ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्त्ता,जेल अधीक्षक, नगर कार्यपालक पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय)आदि उपस्थित थे।
Post Views: 136