कामतकिशुनगंज (कटही) में हथियार के बल पर अपराधियों ने लुटे बाइक समेत नगदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र के राजेश्वरी ओपी अंतर्गत कामत किशुनगंज (कटही) में हथियार के बल पर अपराधियों ने एक मेडिकल संचालक से रात के समय लूट पाट की घटना को अंजाम देते हुए बाइक समेत नगदी 40 हजार 5 सौ रुपये आदि लूट लिए। घटना को लेकर पीड़ित ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड 8 निवासी नारायण पूर्वे के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने तत्क्षण शोर शराबा कर स्थानीय लोगों को बुलाया। लेकिन तब तक अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे। इधर, पीड़ित ने घटना की सूचना राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष बैजू कुमार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक पड़ताल में जुट गई। लेकिन तभी पुलिस को कोई सफलता अपराधियों को पकड़ने में नही मिली। जिसके बाद पीड़ित ने त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर की उपस्थिति में राजेश्वरी ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए लूट हुई बाइक, नगदी तथा मोबाइल व चेन बरामदगी की गुहार लगाने के साथ ही अपराधियों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

इधर, घटना को लेकर पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि वो नित्य की तरह मंगलवार की रात सवा नौ बजे छातापुर के हॉस्पिटल चौक स्थित अपनी मेडिलक दुकान को बंद करते हुए आवश्यक कार्य के निमित रखे गए उक्त 40 हजार 5 सौ रुपये लेकर अपनी बाइक होंडा शाइन से अपने घर ग्वालपाड़ा जा रहा था। इसी दौरान कामत किशुनगंज (कटही) गांव के समीप सड़क किनारे एक बाइक पर 3 व्यक्ति बैठकर बाइक को स्टार्ट कर रखा था। जैसे हो उनकी बाइक वहां पहुंची तो वे पिस्टल की बेट से उनकी कंधे पर प्रहार कर बाइक रोकने को मजबूर कर दिया।

जिसके बाद हथियार का भय दिखाकर सबसे पहले उनकी मोबाइल स्वयं से उनकी जेब से अपराधियों ने निकाल ली। जिसके बाद उनके जेब से मेडिकल में बिक्री के निमित हुई नगदी 45 हजार 5 सौ रुपये तथा गले से सोने का चेन भी ले लिया। इतना ही नही तेज आवाज में बाइक से उतरने की भी धमकी दी। जिसके बाद धर्मेंद्र के बाइक से उतरते ही अपराधी बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि इतना सब जब हो रहा था तब तीन में से एक अपराधी ने पिस्टल सटाये हुए था।

जबकि दूसरा सामने खड़ा था वही तीसरा उनके जेब से रुपये आदि निकाल रहा था। पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उनकी हौंडा शाइन बाइक बीआर 11पी 6511 की लूट की है। जबकि उनकी फोन सैमसंग जे 7 थी। इस बाबत राजेश्वरी ओपीध्यक्ष बैजू कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना कांड संख्या 303/22 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। जल्द अपराधी पुलिस के शिकंजे में होगी।

कामतकिशुनगंज (कटही) में हथियार के बल पर अपराधियों ने लुटे बाइक समेत नगदी