एनडीए गठबंधन को छोड़ महागठबंधन के साथ सरकार बनाना जनादेश के साथ विश्वासघात

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिला मुख्यालय भभुआ में बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा एनडीए गठबंधन को छोड़ महागठबंधन के साथ सरकार बनाने को 2020 के जनादेश के साथ विश्वासघात बताने के लिए एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया।धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल तथा संचालन महामंत्री ओमप्रकाश पांडेेय ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया की नीतीश कुमार ने सदैव अपने सहयोगियों से विश्वासघात किया है।

2014 के लोकसभा चुनाव के समय नीतीश कुमार ने अकेले चुनाव लड़ा नतीजा सर्वविदित है।पुनः 2015 के विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ लड़ा और 20 महिने मे ही असहज होकर भाजपा से मिलकर सरकार बनाया और सूबे के विकास को नया आयाम दिया।आज जब सूबे मे सूखा एवं बाढ़ की विभिषिका है तो दुर्गम समय मे इस तरह का राजनैतिक निर्णय से सूबे मे केन्द्र सरकार के सहयोग से चल रही योजनाए बाधित होगी।

जिसका दुष्प्रभाव बिहार के गरीबोत्थान पर पड़ेगा।धरना मे पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द,पूर्व विधायक निरंजन राम,अशोक सिंह,रिंकी रानी पाण्डेय,महामंत्री संतोष खरवार,डा. संतोष सिंह,प्रवक्ता सुजीत सिंह,कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय,उपाध्यक्ष देवलाल पासवान,रघुवंश राम,सत्यव्रत पंकज,शीलू तिवारी,सीमा पाण्डेय,विमिलेश पाण्डेय,दुर्गेश चौबे,निलेश सिंह,ओमप्रकाश गुप्ता,विजय चौरसिया,राजदेव राम, समेत सभी मण्डल अध्यक्ष,पदाधिकारी तथा शुभचिन्तकों की उपस्थिति रही।

सबसे ज्यादा पड़ गई