कैमूर:जिला पदाधिकारी ने भगवानपुर प्रखंड के कसेर पंचायत में सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं किया निरीक्षण

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिला पदाधिकारी के द्वारा बृहस्पतिवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड के कसेर गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जॉच किया गया। जांच के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न बिंदुओं पर अवलोकन कर दिशानिर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय कसेर का निरीक्षण किया गया ।

बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के बीच बैठकर शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा गया और सुधार के संबंध में शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम दुल्लापुर वार्ड संख्या 13 में गली नाली योजना का कार्य देखा गया ।

योजना का क्रियान्वयन संतोषजनक पाया गया। नल जल योजना अंतर्गत दुल्लापुर ग्राम में वार्ड 13 का निरीक्षण किया गया । कुछ घरों में जलापूर्ति नहीं हो रही थी , जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।


जिला पदाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र कसेर का निरीक्षण किया गया जहा बच्चे ड्रेस में पाए गए।जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम कसेर में प्रखंड मनरेगा भवन का निर्माण कार्य से संबंधित योजना का निरीक्षण किया गया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल द्वारा संचालित नहर सिस्टम का भी निरीक्षण किया गया और टेल एंड तक पानी पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई