किशनगंज :जिला पदाधिकारी के निर्देश पर योजनाओं का अधिकारियो ने किया निरीक्षण,दिए गए अहम निर्देश

SHARE:

दिघलबैंक /किशनगंज /प्रणव मिश्रा

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर
बुधवार को पदाधिकारियों ने दिघलबैंक प्रखंड के मंगुरा और धनतोला पंचायत का दौरा विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।अपर समाहर्ता साकेत सुमन सौरभ ने मंगुरा पंचायत का निरीक्षण किया जबकि दिघलबैंक बीडीओ किशोर कुणाल ने धनतोला पंचायत का निरीक्षण करते हुए आंगनबाड़ी, जनवितरण, मनरेगा,हर घर जल- नल, आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ किशोर कुणाल ने पंचायत के विभिन्न गांवों में आवास निर्माण को लेकर जांच करते हुए समय सीमा पर आवास कार्य पूर्ण कराने का आवास सहायक को आवश्यक निर्देश दिए।

पूर्व से ही जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए सभी पदाधिकारी का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया जाता है जिसके अंतर्गत मंगूरा पंचायत एवं धनतोला पंचायत का निरीक्षण किया गया। मंगूरा पंचायत का निरीक्षण साकेत सुमन सौरभ अपर अनुमंडल दंडाधिकारी एवं धनतोला पंचायत का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल ने किया।

बीडीओ ने प्लस टू उच्च विद्यालय धनतोला, प्राथमिक विद्यालय पांचगाछी का दौरा कर विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, शौचालय,पठन पाठन आदि का जांच किया। धनतोला में निरीक्षण के दौरान बीडीओ के मुखिया लखी राम हांसदा, पंचायत सचिव सजेंद्र सिंह,आवास सहायक हजरत अली सहित जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई