कैमूर :डीपीओ के निधन पर शिक्षा विभाग में शोक सभा का आयोजन, दी गई श्रद्धांजलि

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

शिक्षा विभाग के डीपीओ विजय प्रसाद के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर विभागीय अफसरों और कर्मियों ने डीपीओ के निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। गौरतलब हो कि स्वर्गीय विजय प्रसाद कैमूर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना और माध्यमिक शिक्षा के प्रभार में थे।

उनका निधन इलाज के दौरान रविवार को हो गया।करीब दो माह से उनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उनके निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। शिक्षा विभाग के सभाकक्ष में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभाग के सभी अफसर व कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्कूलों में भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों और स्कूल के छात्र छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी विद्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

सबसे ज्यादा पड़ गई