जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम की पहल पर सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाया गया डेड बॉडी को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के पहल पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के तरफ से लाश को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रीजर उपलब्ध कराया गया है। दिनांक 08 जूलाई 2022 को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के अध्यक्ष जनाब इरशादुल्लाह साहब एवं सीईओ खुर्शीद अनवर साहब से किशनगंज जिले के लिए डेड बाडी को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रीजर उपलब्ध कराने की मांग की थी।

इस संबंध में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ खुर्शीद अनवर ने अपने पत्रांक 2454 दिनांक 22-07-2022 के द्वारा अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257के सचिव सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को सूचित किया कि किशनगंज जिले के लिए डी फ्रीजर स्वीकृत किया गया है।जिसे बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के कार्यालय हज भवन से प्राप्त करना है।इसके कल पिक अप गाड़ी भेजा गया था। और आज किशनगंज पहुंचने पर डी फ्रीजर को अंजुमन इस्लामिया के कार्यालय कुतुब गंज हाट में रखा गया है।

जिंसे जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएग। किशनगंज जिले को डी फ्रीजर उपलब्ध कराने पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, ज़िला औकाफ कमिटी के सचिव प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी एवं किशनगंज वासियों ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के अध्यक्ष जनाब इरशादुल्लाह साहब व सीईओ खुर्शीद अनवर साहब के प्रति आभार प्रकट किया।डी फ्रीजर उपलब्ध होने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया है।इस अवसर पर पूर्णियां जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहिद रेजा, किशनगंज जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, अंजुमन इस्लामिया के खजांची अंजार आलम, अंजुमन इस्लामिया कमिटी के सदस्य रियाज अहमद,कमाल अहमद, बब्बन खान,फिरदौस अंजुम,आंदलीब अनवर,बहाउद्दीन नौबहार,साहब अनवर नूरशाद, इफ्तेखार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने प्रेस को संबोधित करते हुए अंजुमन इस्लामिया प्रबंध समिति के उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि किशनगंज कुतुबगंज में 10 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय वक्फ भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।55 करोड़ की लागत से डेरामारी मोजाबारी में अंजुमन की जमीन पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।डेरामारी मोजाबारी में 05 करोड़ की लागत से मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रकिया धीन है।आने वाले दिनों में किशनगंज कुतुबगंज में मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाना है।

सबसे ज्यादा पड़ गई