सर्पदंश की घटनाओं में इजाफा, सर्पदंश के शिकार 4 मरीजों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

SHARE:

आए दिन सर्पदंश के शिकार मरीज पहुंच रहे हैं अस्पताल ।सावधानी की है जरूरत

किशनगंज /सागर चन्द्रा

विगत दिनों से जारी भारी बारिश के कारण किशनगंज सहित आसपास के इलाकों में सर्पदंश की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। रविवार को सर्पदंश से पीड़ित चार मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां ससमय समुचित इलाज प्रारंभ हो जाने से चकला निवासी दुलारी देवी पति विनोद साह, बहरमन निवासी मो. नसीर पिता नासिर, कुचरीबस्ती निवासी मो.सुलेमान पिता अब्दुल रहीम और साहपुर निवासी कुचालू लाल की जान बच गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई