मोबाइल चुरा कर भाग रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने दबोचा, जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

इलाज कराने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे एक मरीज का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो जाने में सफल रहा।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने कटिहार जिले के सुंदरबाड़ी मीनापुर सालमारी निवासी आरोपी शेख आलम पिता शेख इब्राहिम को आक्रोशित लोगों के चंंगुल से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई