किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक प्रखंड के जगीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत सरदार बस्ती में पोखर में नहाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद घर में शोक का माहौल हो गया। घटना की मिली।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे सरदार बस्ती में स्तिथ पोखर में कई बच्चे नहा रहे थे। इस दौरान एक बच्चा अधिक पानी मे चला गया जहां वह डूबने लगा ।
डूबने की सूचना मिलते ही मृतक बच्चे के पिता ने बच्चे को पोखर से उठाया तबतक बच्चे की मौत हो गया। मृतक बच्चे की पहचान 9 वर्षीय कजली सोरेन पिता सोमी सोरेन सरदार बस्ती निवासी के रूप में हुई है जहां बच्चे की मौत के बाद घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।





























