किशनगंज /प्रणब मिश्रा
दिघलबैंक प्रखंड के सभी पंचायतों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक के द्वारा कुल 32 जगहों पर हर घर दस्तक अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक पंचायत को 400 वैक्सीनेशन का लक्ष्य एवं संपूर्ण प्रखंड का 6400 का लक्ष्य दिया गया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीएन रजक ने अभियान की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग, बाल विकास, जीविका एवं पंचायत प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग की अपील की और सभी पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण को पूरा करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
टीकाकरण की स्थिति की निगरानी करने के लिए ब्लॉक कंट्रोल रूम का गठन किया गया एवं मोबाइल टीम के द्वारा विशेष जगहों पर जहां टीकाकरण कम हो रहा हो जाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया गया। इस अभियान में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं आशा फेसलेटर को सुपर विजन में लगाया गया।