पिकनिक मनाने करकटगढ़ जलप्रपात गए सैकड़ों पर्यटक कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे,प्रशासन ने रेस्क्यू करके बचाया

SHARE:

पुलिस/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करकट गढ़ जलप्रपात से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर करकतगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे सैकड़ों लोग कर्मनाशा नदी के जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी के उस पार फंस गए ।

इस घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं अंचलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और रस्सी के सहारे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

बताते चलें कि करकट गढ़ जलप्रपात की खूबसूरती को देखने के लिए तमाम लोग वहां पहुंचते हैं और पिकनिक मना कर इंजॉय करते हैं ।

इसी बीच रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोग करकटगढ़ जलप्रपात पर पहुंचे जहां कर्मनाशा नदी में उस समय जलस्तर काफी कम होने के कारण बहुत से लोग नदी के उस पार जाकर पिकनिक मना रहे थे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 400 लोग जलस्तर बढ़ने की वजह से फंस गए थे ।

तभी उत्तर प्रदेश के ओरवा टाड डैम से अचानक कर्मनाशा नदी में पानी छोड़ दिया गया। कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ता हुआ देखकर नदी के उस पार पिकनिक मना रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई ।

इस घटना की सूचना लोगों द्वारा किसी तरह चैनपुर थाना अध्यक्ष को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंचे चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा डैम पर पुलिस को भेजकर पानी को बंद कराया गया। इसके बाद रस्सी बांधकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।