किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टाउन थाना पुलिस ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। खगड़ा माछमारा निवासी राहुल पोद्दार के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार कानकी की दिशा से आ रही ऑटो की पुलिस ने तलाशी ली और झोले में छिपा कर रखे 85 बोतल शराब बरामद किया। जिनमें 18 लीटर देशी शराब सहित 5.475 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
































