कैमूर :सड़क पार कर रही महिला को ट्रैक्टर ने रौदा, घटनास्थल पर हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के लहुरबारी बहुआरा पुल के पास से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पर सड़क पार कर रही एक महिला को ट्रैक्टर ने रौद दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा nh30 को जाम कर दिया गया ।

ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को खाली कराया। मृतक महिला कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अहिवास गांव की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई