रेतुआ नदी पर बना चचरी पुल तेज बहाव में हुआ ध्वस्त,आवागमन हुआ बाधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

25 किलोमीटर का सफर तय कर ग्रामीणों को जाना पड़ेगा प्रखंड मुख्यालय

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत के खुरखुरिया घाट रेतुआ नदी पर बना चचरी पुल रविवार शाम नदी के तेज बहाव में टूटकर ध्वस्त हो गया। बताते चले की कलियागंज एवं पलासी क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जानेवाले हवाकोल स्थित रेतुआ घाट पर सहायक नदी पर बने चचरी पुल के ध्वस्त होने से यातायात बाधित हो गया है। लगभग 25 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। बताते चलें कि इस घाट पर नाव की अभी व्यवस्था नहीं है।

नया नाव बनाया जा रहा है जदयू पंचायत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद मंडल ने कहा कि 15 दिनों बाद नाव बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद आवागमन चालू होगा। अब यहां निजी नाव के सहारे ही लोग 15 दिनों बाद नदी पार कर पाएंगे। इस मार्ग से टेढ़ागाछ क्षेत्र के हवाकोल, दर्जन टोला, खजूरबाड़ी , गम्हरिया, बेतवाडी, चैनपुर, देवरी आदि दर्जनों गांव के लोग अस्पताल, बाजार सहित अन्यत्र आया जाया करते हैं।

नाविक ने बताया कि निजी स्तर से तैयार किया जा रहा है 15 दिन और समय लगेगा।नाव बनाने में 15 दिनों के बाद नाव से लोग नदी पार कर सकेंगे।गौरतलब है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जनसहयोग से प्रतिवर्ष यहां बांस के चचरी पुल का निर्माण कराया जाता रहा है। चचरी पुल ध्वस्त होने से अब लोगों का आवागमन हुआ बाधित लोग अब 25 किलोमीटर घूम कर तब प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जा सकेंगे अब मिनटों का सफर घंटों में तय करना होगा।

रेतुआ नदी पर बना चचरी पुल तेज बहाव में हुआ ध्वस्त,आवागमन हुआ बाधित

error: Content is protected !!