बहादुरगंज/किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
सीमावर्ती क्षेत्र बंगाल के रास्ते इन दिनों लगातार ओवरलोड बालू,गिट्टी एवम बेड मिसाली लोड ट्रक का परिचालन बिहार में धड़ल्ले से जारी है।जिस कारण राजस्व का भारी नुकसान बिहार सरकार को हो रहा है।वहीं जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवम पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर कार्यवाही हेतु मजिस्ट्रेट एवम पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जिनके द्वारा लगातार ओवरलोड ट्रक को जब्त कर कार्यवाही करते हुए उनसे राजस्व की वसूली की जा रही है।इसी कड़ी में सोमवार की सुबह ठाकुरगंज की ओर से बालू लदी एक छ: चक्का ओवरलोड ट्रक को एलआरपी चौक के समीप मजिस्ट्रेट एवम पुलिस बल के द्वारा जब्त कर उसे बहादुरगंज थाना के सुपुर्द किया गया।जहां थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा जब्त ट्रक के कागजात को खनन एवम परिवहन विभाग के कार्यालय भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही की अनुशंसा की है।ताकि उनसे क्षमता से अधिक मात्रा में बालू लोड करने के आरोप में राजस्व की वसूली की जा सके।































