वन विभाग ने तीन ट्रकों में लदे 65 घनमीटर वर्मा टीक की लकड़ी को किया जब्त

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

घोषपुखुर वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर फाटापुखुर तथा बंगाल -बिहार सीमा चक्करमाड़ी के पास अलग अलग अभियान चलाकर तीन ट्रकों में लदे 65 घनमीटर वर्मा टीक की लकड़ियां जब्त किया है। जब्त तीनों ट्रकों सहित वर्मा टीक की लकड़ियों की कीमत करीब तीन करोड़ आंका गया। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अभियान में फाटापुखुर के पास छिपा कर रखे दो ट्रकों का तलाशी लिया गया। तलाशी में उक्त दोनों ट्रकों से वर्मा टीक की लकड़ियाँ बरामद किया गया। मद्देनजर वर्मा टीक लकड़ियों से लदे दोनों ट्रकों को जब्त किया गया। वहीं दूसरी कार्यवाहीमें बंगाल बिहार सीमा के पास से वर्मा टीक लकड़ियों से लदे एक खड़ा ट्रक को जब्त किया गया। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई