अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के निर्देश पर जगदहवा से निकलने वाली नहर के तटबंध का जायजा लेने पहुंचे मंत्री प्रतिनिधि और पदाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां के दिशा निर्देश पर जगदहवां बांध से निकलने वाली नहर का सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ,कनीय अभियंता और मंत्री के जिला प्रतिनिधि चन्द्रशेखर गिरि, कबीर खान, हृदय नारायण सिंह , विपीन सिंह, रमेश सिंह, अमर राय , राजभर समाज के अध्यक्ष शिवपूजन राजभर , लक्ष्मी राजभर एवं किसानों ने मुआयना किया। नहर का किनारा (बेक) कई जगह टुटा हुआ है कैमूर पहाड़ी से गिरने वाले झरने का पानी जगह – जगह पर नहर के किनारे को तोडं दिया है तथा टुटे हुए जगहों पर झरने के पानी के साथ बहकर आयी मिट्टी से नहर भी ऊंचा हो गया है।

सबसे मुख्य समस्या है कि नहर में कई सालों से गाद की सफाई नही होने से नहर में काफी गाद भर गया है जिससे पर्वतपुर के बाद ककडंकुंडी , बडीहां रघुबीरगढ़ ,डींह ,गुलड़ियां,धरहरा ,डीहां, मेढ़ लखमनपुर और बढ़ौना तक नहर का पानी नहीं पहुंच पाता है जिसके कारण फसलें सिंचाई के अभाव में मर जाती हैं।

मंत्री जी के जिला प्रतिनिधि और कबीर खान ने मौके पर मौजूद सरकार के कर्मियों को किसानों के सामने सबसे पहले नहर से गाद निकालने और जगह – जगह टूटे नहर के किनारा को मरम्मति करने तथा पहाड़ के झरने के पानी को नहर में जगह – जगह आवश्यकता अनुसार पाईप देकर नहर में पानी को गिराने का परामर्श दिया अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का विभाग को निर्देश है कि सिंचाई के लिए नहर के इन मुख्य समस्याओं का हल विभाग जल्दी से करे ताकि कोरड़ के किसानों को खरीफ फसल के लिए सिचाई की अच्छी व्यवस्था किया जा सके। बताते चलें कि माननीय मंत्री क्षेत्र की हर समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और उसका स्थायी निदान करते हैं ताकि वह समस्या बार – बार हमारे क्षेत्र के किसानों को नहीं झेलनी पड़े।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के निर्देश पर जगदहवा से निकलने वाली नहर के तटबंध का जायजा लेने पहुंचे मंत्री प्रतिनिधि और पदाधिकारी