जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों से की प्राथमिकता के आधार पर प्रीकॉशन डोज लेने की अपील
किशनगंज /प्रतिनिधि
सूबे सहित देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। बीते कुछ महीनों से जिले में संक्रमण की रफ्तार बेहद सुस्त है। लेकिन इसका संकट अभी
भी भी बरकरार है। लिहाजा संक्रमण से बचाव के लिये एहतियात उपायों पर अमल जरूरी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी को
जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग प्राप्त विभागीय निर्देशों के शत
प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के प्रयासों में जुट गया है।
संभावित खतरों के प्रति विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता –
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में सिविल
सर्जन डॉ कौशल किशोर ने विभागीय अधिकारी व कर्मियों को अलर्ट किया है। सिविल सर्जन
ने आदेश जारी कर आगामी 31 जुलाई तक स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों के किसी तरह के
अवकाश पर पूर्णत: रोक की घोषणा की है। निर्धारित डोज से वंचित लाभुकों को चिह्नित कर
उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य संचालित हर घर दस्तक अभियान फेज टू की
अवधि आगामी 31 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। उन्होंने जिले में कोरोना जांच व टीकाकरण
अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं रविवार को टेस्टिंग व टीकाकरण
संबंधी कार्य अनवरत रूप से जारी रखने का आदेश सिविल सर्जन के माध्यम से जारी किया
गया है।
प्राथमिकता के आधार पर करायें अपना पूर्ण टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्ण टीकाकरण व जरूरी एहतियाती उपायों पर अमल कर
संक्रमण से जुड़ी तमाम चुनौतियों से बचाव संभव है। जिले में शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण
की कोशिशें अनवतर जारी हैं। इस उद्देश्य से बीते 07 व 09 जून को जिले में संचालित
विशेष अभियान बेहद सफल रहा। अभियान के क्रम में लगभग 10 हजार से अधिक लोगों को टीका की
जरूरी डोज लगायी गयी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग अब भी टीका के दूसरे व
प्रीकॉशन डोज के टीकाकरण से वंचित हैं। डीआईओ ने ऐसे तमाम लोगों से प्राथमिकता के
आधार पर अपना पूर्ण टीकाकरण कराने का अनुरोध किया।
जरूरी एहतियाती उपायों पर हो रहा अमल :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया संक्रमण के खतरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये
जरूरी सभी एहतियाती उपायों पर अमल किया जा रहा है। जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड
सहित अन्य महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर कोरोना जांच की सुविधा को लेकर कर्मी प्रतिनियुक्त
किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हर घर दस्तक अभियान के क्रम में बारी-बारी से सभी पंचायतों
को पूर्ण टीकाकृत करने की कोशिश होगी। इसके लिये चिह्नित पंचायत में पर्याप्त संख्या में
कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य जरूरी कदम उठाये जाने की बात उन्होंने कही।
जिलापदधिकारी ने जिले वासियों से की प्रीकॉशन डोज लेने की अपील :
टीकाकरण संक्रमण से बचाव का महत्वपूर्ण जरिया है। बिहार सहित पूरे देश में महामारी के ऊपर प्रभावी नियंत्रण में टीकाकरण बेहद उपयोगी रहा है। जिलापदधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने कहा कि फिलहाल सरकार के द्वारा 18 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाया जा रहा है। पूर्व में लिये गये टीका के दो डोज की तरह प्रीकॉशन या बूस्टर डोज का टीका भी उतना ही महत्वपूर्ण
है। जो शरीर में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ा कर संक्रमण से जुड़ी संभावना को मात देने
में हमें ज्यादा सक्षम व योग्य बनाता है।इसलिए में सभी जिले वासियों से अपील करता हूँ के सभी लोग प्राथमिकता के आधार पर निश्चित समय पर अपना तीनो डोज अवश्य ले इससे वो अपना ही नही बल्कि समाज को भी संक्रमण से बचाने में मदद करेंगे।