किशनगंज / प्रतिनिधि
रविवार को समाहरणालय किशनगंज सभागार में विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) के अवसर पर डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बिहार गायन के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
मालूम हो है कि इस क्रम में आज समाहरणालय से डे मार्केट होते हुए गांधी चौक तक इंटर हाई स्कूल
द्वारा जन जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे स्कूली छात्रों के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
गौरतलब हो कि बच्चों के बचपन को बचाने और लोगों के बीच इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। बचपन जीवन का सबसे अनमोल समय होता है। लेकिन, उसी बचपन में पढ़ाई लिखाई के बजाय अगर बच्चे बाल मजदूरी करने लगे तो उनका बचपन नष्ट हो जाता है। हर साल करोड़ों बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़कर बाल मजदूरी में लग जाते हैं।
विश्व श्रम दिवस के खास मौके पर इस साल की थीम है: ‘Universal Social Protection to End Child Labour’। अर्थात् बाल मजदूरी को रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी बच्चों के बचपन को बचाया जा सकता है। इस थीम के जरिए समाज के हर तबके को बच्चों के बचपन को बचाने के लिए प्रयास करने का संदेश दिया गया है।
मौके पर श्रम अधीक्षक द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों / हितधारकों का अभिवादन करते हुए धावादल के संचालन प्रक्रिया पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। बाल श्रमिकों के विमुक्ति के पश्चात उनके पुनर्वास हेतु राज्य कार्य योजना के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय एवं सहयोग पर विशेषकर गैर-सरकारी संगठनों का बाल श्रम उन्मुलन में भुमिका पर जानकारी दी गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा संबोधन में कहा गया की विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सभी प्रण करें कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विकास में सहभागी बनेंगे एवं बाल श्रम को खत्म करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि विमुक्त बाल श्रमिक को पुनर्वासित करने में संबंधित विभाग अपेक्षित सहयोग करें और बाल श्रम को रोकने में सभी एनजीओ अपना योगदान दे l
इसके साथ ही बाल श्रम उन्मूलन हेतु जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर ज़िला पदाधिकारी के द्वारा रवाना किया गया। जिसका उद्देश्य आम जनों के बीच बाल श्रम उन्मूलन के संबंध में जागरूकता फैलाना है। मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, श्रम अधीक्षक, तटवासी समाज के प्रतिनिधि, एनजीओ सदस्य सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

