किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन के समीप सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार दोपहर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक को विगत कई दिनों से इलाके में घूमता देखा गया है।
वह इलाके में घूम घूम कर और भीख मांगकर जीवन यापन करता था। लेकिन विगत कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था। लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि बीमारी की वजह से ही उसकी मौत हो गई है। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 220





























