शंकर देव के घर डकैती के दौरान लूटी गई बंदूक को चाकुलिया पुलिस ने किया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :सागर चन्द्रा

शहर के पूराना खगड़ा देव बस्ती निवासी अनाज व्यवसायी शंकर देव के घर डकेती के दौरान लूटी गई बंदूक को बंगाल की चाकुलिया पुलिस ने बरामद कर लिया है। चाकुलिया थाना क्षेत्र के एक खेत से बंदूक को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया।चाकुलिया पुलिस ने टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बंदूक के सत्यापन के लिए कागजातों की मांग की है।






दरअसल डकैती की घटना के बाद टाउन थाना पुलिस ने आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया था। इसी दौरान चाकुलिया पुलिस को एक खेत में बंदूक लावारिस अवस्था में पड़े रहने की जानकारी मिली। बंगाल पुलिस ने बंदूक को अपने कब्जे में लेकर टाउन थाना पुलिस को बरामदगी की जानकारी दी।

घटना के बाद टाउन थाना पुलिस लूटी गई बंदूक का सत्यापन कर उसे किशनगंज लाने की प्रक्रिया में जुट गई है।बताते चलें कि गत 8 मई की रात पूराना खगड़ा देव बस्ती में डकैतों ने व्यावसायि शंकर कुमार देव के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान लाखो रुपए की जेवरात, रुपये सहित घर में रखे बंदूक को डकैत लूटकर अपने साथ ले गए थे। हालांकि घटना के बाद मामले की जांच कर रही टाउन थाना पुलिस ने डकैती की घटना में शामिल दो डकैतों को गिरफ्तार कर कुछ जेवरात बरामद किया था।

जबकि अन्य डकैतों की तलाश अब भी जारी है। की थी और अन्य अपराधी व आर्म्स की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी।इसी दौरान जिले से सटे बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के एक खेत से बंगाल पुलिस ने बंदूक को बरामद किया है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया डकैती के बाद आसपास के सभी थाना को लूट की सूचना दी गई थी और पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही थी आर्म्स बरामदगी को लेकर।बताया बरामद हो चूका है सत्यापन को लेकर प्रक्रिया की जा रही हैं।









शंकर देव के घर डकैती के दौरान लूटी गई बंदूक को चाकुलिया पुलिस ने किया बरामद