बीएसएफ कैंप में आयोजित दक्षता परीक्षा में दौड़ के बाद 5 अभ्यर्थी बेसुध होकर गिरे ,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ सागर चन्द्रा

खगड़ा स्थित बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय में सिपाही भर्ती के लिए दूरदराज के इलाकों से अभ्यार्थी पहुंच रहे हैं। सोमवार को आयोजित शारिरिक दक्षता परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया। लेकिन दौड़ खत्म होते ही पांच अभ्यार्थी बेसुध होकर गिर पड़े। घटना के बाद पूरे बीएसएफ कैंपस में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।






मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने पीड़ित अभ्यर्थियों की जांच की और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। बीएसएफ के ऐंबुलेंस से सभी अभ्यार्थियों को सदर अस्पताल लाकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मी उनके इलाज में जुट गए। कुछ ही देर बाद लखीसराय निवासी अशोक कुमार, वैशाली निवासी अभिनंदन कुमार, पश्चिम चंपारण निवासी अर्जुन सिंह, संतोष कुमार के साथ साथ बक्सर निवासी कुणाल श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार होता देख लोगों ने राहत की सांस ली। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अस्पताल कर्मी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित अभ्यार्थियों ने अपनी शारिरिक दक्षता बढ़ाने के लिए नशे का सेवन किया था। तेज और उमस भरी गर्मी में दौड़ के बाद दवा रियेक्शन कर गया है। बहरहाल समुचित इलाज के बाद सभी अभ्यर्थियों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है।







बीएसएफ कैंप में आयोजित दक्षता परीक्षा में दौड़ के बाद 5 अभ्यर्थी बेसुध होकर गिरे ,अस्पताल में भर्ती