Search
Close this search box.

कैमूर :जिले में खाद की कालाबाजारी होने पर किसान मोर्चा जिला कृषि कार्यालय में करेगा तालाबंदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले में खाद की कालाबाजारी और किल्लत होने पर भाजपा किसान मोर्चा जिला कृषि कार्यालय में तालाबंदी करेगा। किसानों को समय से बीज उर्वरक उपलब्ध कराने और जिले में खाद की कालाबाजारी ना हो इसके लिए भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण से मिलकर ज्ञापन दिया।






जिसमें कहा गया है कि पिछले साल भी किसानों को समय पर बीज और खाद उपलब्ध नहीं हो पाया। जिसके कारण किसानों की पैदावार कम हुई। पिछले साल की तरह इस साल भी ऐसा संकट ना हो इसके लिए विभाग पहले से तैयार रहे। पिछले साल की तरह इस साल भी खाद की कमी और कालाबाजारी होने पर किसानों की कमर टूट जाएगी। जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। समस्याओं पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा किसान मोर्चा जिला कृषि कार्यालय में तालाबंदी करेगा।इस मौके पर ध्रुव तिवारी, राकेश उपाध्याय, गोवर्धन सिंह, राज कुमार गुप्ता, अवधेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।











कैमूर :जिले में खाद की कालाबाजारी होने पर किसान मोर्चा जिला कृषि कार्यालय में करेगा तालाबंदी

× How can I help you?